MP Politics : अब कमलनाथ देंगे प्रदेश की बहनों को 18 हजार रूपये

मध्य प्रदेश में विधासभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए नेताओं ने दावपेंच चला शुरू कर दिया है। मुख्यमत्री शिवराज ने महिलाओं को साधने ​के लिए लाडली बहना योजना का शुभारंभ करते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बड़ा दाव देखते हुए बड़ा कर दिया। 

कमलनाथ् ने ऐलान करते हुए कहा है कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो हम प्रदेश की निम्न और मध्यम परिवार की बहनो को हर साल 18 हजार रूपये देंगे। बता दें कि एमपी में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में नेताओं ने जनता वादे करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने लाडली बहना योजना की घोषणा की थी। और इसका शुभारंभ आज भोपाल के दहशरा मैदान में कर चुके है। सीएम शिवराज की इस योजना के तहत प्रदेश की बहनों को हर माह 1000 रूपए दिए जाएंगे।

कमलनाथ ​का ट्विट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://twitter.com/INCMP/status/1632284092464250880

Share:


Related Articles


Leave a Comment