Red Alert for Heavy Rain : भोपाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Red Alert for Heavy Rain : भोपाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट /  अगले 24 घंटे में रायसेन नर्मदा पुरम जिले में अति भारी बारिश एवं भोपाल, राजगढ़, सागर,  बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, उज्जैन सीहोर, शाजापुर, आगर जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट ।
इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने और बारम्बार वज्रपात की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है ।

भोपाल शहर में सुबह से ही बौछारें पड़ रही हैं। इससे मौसम खुशगवार बना हुआ है। जुलाई के बाद अगस्त में भी वर्षा का सिलसिला बना रहने से शहर के तमाम जलाशय लबालब हैं। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान छिंदवाड़ा में 40.2, पचमढ़ी में 39.8, बैतूल में 33.8, उज्जैन में 33, रतलाम में 28, नर्मदापुरम में 24.8, ग्वालियर में 23.9, इंदौर में, 14.8, रायसेन में 14.6, सागर में 13.2, मंडला में 11.4, धार में 10.2, भोपाल में 9.3, खरगोन में 7.2, सिवनी में 4.2, दमोह में चार, मलाजखंड में 3.6, उमरिया में 3.4, दतिया में तीन, शिवपुरी में दो और खंडवा में 1.9 मिलीमीटर वर्षा हुई।

मौसम विज्ञान के मुताबिक राजधानी का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। साथ ही यह सोमवार के न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 1.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग डेढ़ डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। साथ ही यह रविवार के अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आधा डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रुक–रुककर बौछारें पड़ने से दिन एवं रात के तापमान में गिरावट हो रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे भी दर्ज हो सकता है।

पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में अवदाब का क्षेत्र उत्तरी आंध्र एवं दक्षिणी ओडिशा तट पर बना हुआ है। मानसून ट्रफ नलिया, अहमदाबाद, इंदौर, जबलपुर, रायपुर से होकर बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र तक बना हुआ है। महाराष्ट्र से लगी मध्य प्रदेश की सीमा पर शियर जोन (विपरीत दिशा की हवाओं पूर्वी–पश्चिमी का टकराव) बना हुआ है। दक्षिणी महाराष्ट्र तट से लेकर उत्तरी केरल तक एक अपतटीय ट्रफ बना हुआ है। अरब सागर में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में मंगलवार, बुधवार को अच्छी वर्षा होने की संभावना है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment