madan lal dhingra : मुख्यमंत्री ने अमर शहीद की पुण्य-तिथि पर नमन किया

madan lal dhingra : CM pays tribute to amar shaheed on his death anniversary / अमर शहीद मदनलाल ढींगरा की पुण्य-तिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय सभागार में अमर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल ढींगरा का जन्म 18 सितंबर, 1883 को पंजाब प्रांत में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लिया। लंदन में श्री ढींगरा प्रख्यात राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर एवं श्यामजी कृष्ण वर्मा के संपर्क में आए। वहाँ के सभी देशभक्त खुदीराम बोस, कन्हाई लाल दत्त, सतिंदर पाल और काशी राम जैसे क्रांतिकारियों को मृत्युदंड दिए जाने से बहुत क्रोधित थे। परिणामस्वरूप इंडियन नेशनल एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव में मदनलाल ढींगरा ने सर विलियम हट कर्जन वायली पर गोलियाँ दाग दी। जुलाई, 1909 को मदनलाल ढींगरा के केस की सुनवाई के बाद 17 अगस्त 1909 को ब्रिटिश सरकार द्वारा उन्हें फाँसी दे दी गई।

मदनलाल ढींगरा देश के उन चुनिंदा क्रांतिकारियों में से एक थे, जिन्होंने देश के लिए जान देते देते लाखों देशवासियों के दिल में देश प्रेम का जज्बा जगाते हुए एक मिसाल कायम की।  ढींगरा ने पाया कि देश में औपनिवेशिक सरकार की औद्योगिक और वित्तीय नीतियों को इस तरह से तैयार किया गया है जिससे स्थानीय उद्योग का दमन हो सके और ब्रिटिश आयात को लाभ मिल सके। उन्होंने पाया कि भारत के विकास की कमी सबसे बड़ा कारण भी यही है। साल 1904 में मदनलाल ढींगरा  ने एमए की पढ़ाई के दौरान प्रिंसिपल के उस आदेश के खिलाफ छात्रों की अगुआई की जिसमे उन्होंने कॉलेज के छात्रों को ब्रिटेन से आयातित कपड़े का ब्लेजर पहनने का आदेश दिया था। इसके लिए उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया था।

Share:


Related Articles


Leave a Comment