मालवांचल यूनिवर्सिटी ने किया एल्युमिनाई मीट का सफल आयोजन

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा एल्युमिनाई मीट का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंडेक्स समूह संस्थान के सभी एल्युमिनाई ने संबंधित कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही युनिवर्सिटी के पुराने छात्रों ने वर्तमान में संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों से अपने कॉलेज संबंधी और करियर से जुड़े विशेष अनुभव साझा किए। 

इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डॉ. संजीव नारंग, रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाणा, डीन डॉ. जीएस पटेल, डाॅ. सतीश करंदीकर, डाॅ. रेशमा खुराना, डॉ. जावेद खान पठान, डाॅ. रोली अग्रवाल, डाॅ.दीप्ति सिंह हाड़ा, डॉ. पूनम तोमर राणा और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह ने की। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, एच आर डायरेक्टर रुपेश वर्मा ने एल्युमिनाई मीट की सराहना की।

जहाँ एक तरफ इस कार्यक्रम में एल्युमिनाई डॉ. मनीष गुप्ता ने सभी नए छात्रों को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी। वहीं एल्युमिनाई डाॅ. शांतनु पाराशर ने छात्रों को रेलवे, आर्मी सहित विभिन्न शासकीय सेवाओं में बेहतर करियर के बारे में जानकारी दी। 

प्रो. चांसलर डॉ. संजीव नारंग ने कहा, "पुराने छात्र किसी भी संस्थान और उसके वर्तमान छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत और मार्गदर्शक होते हैं। वे न सिर्फ वर्तमान छात्रों को करियर में आने वाली चुनौतियों से पार पाने के लिए मार्गदशन बरते हैं, बल्कि करियर के अवसरों से भी रूबरू कराते है। इंडेक्स समूह संस्थान और मालवांचल यूनिवर्सिटी आज चिकित्सा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े समूहों में से एक हैं। हमारे एल्युमिनाई आज देशभर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में महत्वपूर्ण सेवाएँ दे रहे है। कई एल्युमिनाई शिक्षण संस्थाओं के साथ ही साथ रिसर्च के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं।"
 
रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने कहा, "मालवांचल यूनिवर्सिटी एल्युमिनाई मीट के जरिए यूनिवर्सिटी की सभी प्रतिभाओं को एक मंच पर आने का मौका मिल सकता है। आप किसी भी संस्थान में हो, लेकिन आपको अपनी यूनिवर्सिटी से हर समय जुड़े रहना चाहिए।"

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment