MP Election : युवा करें आगाज बनेंगे लोकतंत्र की आवाज

MP Election :  पहला है मौका , नहीं होगा धोखा ,  उंगली पर स्‍याही, प्रजातंत्र की गवाही... इस प्रकार के संदेश देते कुल मतदाताओं का लगभग 4 प्रतिशत नवमतदाताओ का समूह वोट करने और वोट कराने का संकल्‍प ले रहा है । स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू द्वारा मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे युवाओ ने नारा दिया कि  दबेगी बटन ईवीएम की तैयारी युवाओ की वोटिंग की। 17 नवम्‍ब्‍ार को मतदान में युवा लोकतंत्र की आवाज बनने उत्‍साहित हैं ।

दबेगी बटन ईवीएम की , तैयारी युवाओ की वोटिंग की

सारिका ने बताया कि मध्‍य प्रदेश में सामान्य मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 हो गई है । इनमें 18-19 साल की उम्र के पहली बार मतदान करने वाले 22 लाख 36 हजार 564 वोटर हो गए हैं, ये लगभग 4 प्रतिशत युवा मतदाता 17 नवम्‍बर को चुनाव मे पहली बार वोट डाल सकेंगे । युवावर्ग को प्रेरित करते हुये निवेदन किया गया कि 17 नवम्‍बर को चुनाव मे वे 100 प्रतिशत मतदान करें । इसके लिये अगर वे अपने मतदान केंद्र से बाहर कहीं अध्‍ययन या नौकरी कर रहे हैं तो मतदान करने आने के लिये आवश्‍यक तैयारी कर लें ।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment