निशातपुरा स्टेशन का बदलेगा नाम, कैलाश सारंग के नाम से जाना जाएगा रेलवे स्टेशन 

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम अब बीजेपी के संस्थापक सदस्य कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता स्व कैलाश सारंग के नाम से जाना जाएगा। विधानसभा में इसको लेकर अशासकीय संकल्प पारित किया गया है। 

होशंगाबाद जोकि अब नर्मदापुरम हो गया है के भाजपा विधायक सीताशरण शर्मा ने विधानसभा में अशासकीय संकल्प पारित कर निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम कैलाश सारंग रखे जाने के बारे में बताया। वही प्रस्ताव को पूर्ण बहुमत के साथ पारित किया गया, अब प्रस्ताव को केंन्द्र सरकार के पास भेजा जाएगा। केंन्द्र से मंजूरी मिलने के बाद निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा। 

आपको बता दें कि स्व कैलाश नारायाण सारंग शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता है। कैलाश सारंग बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे है वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे। इसके अलावा वह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी माने जाते थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment