भारतीय बाजार और वैश्विक निर्यात में एलिवेट की शानदार सफलता
नई दिल्ली : भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपने लोकप्रिय एसयूवी मॉडल होंडा एलिवेट की 1 लाख यूनिट की बिक्री का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। यह सफलता न केवल घरेलू बाजार में एलिवेट की मजबूत मांग को दर्शाती है, बल्कि इसके अंतरराष्ट्रीय निर्यात में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है।
भारत में बना, दुनिया में छाया
एलिवेट का निर्माण राजस्थान के तापुकारा प्लांट में किया जाता है और यह भारत में निर्मित पहला ऐसा मॉडल है जिसे जापान सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया जा रहा है। जनवरी 2025 तक भारत में 53,326 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि 47,653 यूनिट्स जापान, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और भूटान जैसे देशों में निर्यात की गईं।
तेजी से बढ़ता ब्रांड, मिल रहे प्रतिष्ठित पुरस्कार
सितंबर 2023 में लॉन्च होने के बाद से, होंडा एलिवेट भारतीय एसयूवी बाजार में तेजी से लोकप्रिय हुआ है। इसने “कार ऑफ द ईयर”, “एसयूवी ऑफ द ईयर” और “व्यूअर्स चॉइस अवार्ड” जैसे 20 से अधिक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
होंडा एलिवेट की सफलता पर क्या बोले कंपनी अधिकारी?
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) श्री कुणाल बहल ने कहा:
“1 लाख गाड़ियों की बिक्री हमारे लिए गर्व का क्षण है। इस मॉडल ने भारतीय ग्राहकों का विश्वास जीता है और वैश्विक बाजारों में भी जबरदस्त पहचान बनाई है। जापान को किया गया निर्यात हमारे ‘मेड इन इंडिया’ विज़न की सफलता को दर्शाता है। एलिवेट अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन, आरामदायक ड्राइविंग अनुभव और एडवांस्ड सुरक्षा फीचर्स के कारण हर आयु वर्ग के लोगों की पसंदीदा कार बन गई है। हम अपने ग्राहकों के भरोसे के लिए आभार व्यक्त करते हैं।”
होंडा एलिवेट: एक परफेक्ट ‘अर्बन फ्रीस्टायलर’
➡️ शानदार डिज़ाइन और एडवांस्ड फीचर्स
➡️ Honda Sensing ADAS टेक्नोलॉजी से लैस सेफ्टी सिस्टम
➡️ मजबूत और स्थिर ड्राइविंग एक्सपीरियंस
➡️ E20 (20% इथेनॉल मिश्रित) पेट्रोल संगतता – पर्यावरण के अनुकूल टेक्नोलॉजी
➡️ Apex और Black Edition वैरिएंट्स – कस्टमर की पसंद के अनुरूप डिज़ाइन
एलिवेट खरीदने वाले ग्राहकों के दिलचस्प आंकड़े:
✔️ 53% ग्राहक एडवांस्ड ADAS टेक्नोलॉजी वाले ZX वैरिएंट को पसंद करते हैं।
✔️ 79% ग्राहक ऑटोमैटिक CVT वैरिएंट को चुन रहे हैं।
✔️ 22% ग्राहक पहली बार कार खरीद रहे हैं, जो होंडा की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
✔️ 43% ग्राहक एलिवेट को अपने परिवार की दूसरी कार के रूप में खरीद रहे हैं।
✔️ सबसे लोकप्रिय रंग:
🔹 प्लैटिनम व्हाइट पर्ल (35.1%)
🔹 गोल्डन ब्राउन मेटैलिक (19.9%)
🔹 मीटिओरोइड ग्रे मेटैलिक (15.4%)
🔹 ऑब्सीडियन ब्लू पर्ल (15.3%)
भारत में एलिवेट ग्राहकों द्वारा तय कुल दूरी: 32.6 करोड़ किलोमीटर
होंडा एलिवेट की यह सफलता भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ‘मेड इन इंडिया’ ब्रांड की बढ़ती ताकत को दर्शाती है। होंडा कार्स इंडिया अपने ग्राहकों को बेहतरीन उत्पाद और सर्विसेज देने के लिए प्रतिबद्ध है।