BIHAR 10TH BOARD RESULT : बिहार बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड BSEB में 10th class देखने के लिए रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebresult.online या www.bsebonline.org पर देख सकते हैं। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 13, 29,36 छात्र यानी कुल 80.73 % पास हुए। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा आधुनिक तकनी के कारण इतना जल्दी रिजल्ट जारी कर पाना संभव हूआ।
बिहार बोर्ड BSEB वार्षिक माध्यमिक 10th परीक्षा में 166000 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार नकल रोकने के लिए बिहार बोर्ड ने काफी सख्त कदम उठाए थे जिसके कारण छात्रों ने अच्छी मेहनत की। उम्मीद है कि इस साल मैट्रिक का परिणाम बेहतर रहेगा। यहां भी लॉगिन कर के आप सीधे रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए प्रिंट पर क्लक कर पीडीएफ बना सकते है। या ctrl + p पर क्लिक करे रिजल्ट प्रिंट निकल जाएगा।