विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी का जर्मन वार्सिटी के साथ हुआ एमओयू हस्ताक्षर / भोपाल। छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश के पहले कौशल आधारित विश्वविद्यालय Rabindranath Tagore University – Bhopal, Madhya Pradesh रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा जर्मन वार्सिटी German Varsity के साथ सहयोग संबंधी एमओयू हस्ताक्षर MoU signing किया गया है। इंडो यूरो सिक्रोनाइजेशन की पहल पर हुए इस एमओयू के तहत विश्वस्तरीय शिक्षा और रोजगार के अवसर पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इस सेंटर के माध्यम में छात्रों को हाई एंड स्किल्स की शिक्षा विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
साथ ही रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी एवं जर्मन वार्सिटी द्वारा संयुक्त डिग्री प्रोग्राम्स चलाए जाएंगे, अप्रैंटिसशिप आधारित डिग्री प्रोग्राम्स के मॉडल्स को अपनाया जाएगा और ग्रीन टेक जैसे उभरते हुए क्षेत्रों में नए कोर्सेज संचालित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स के लिए ज्वाइंट रिसर्च प्रोग्राम, इंटरनेशनल ट्रांसफर प्रोग्राम एवं इंटरनेशनल इंटर्नशिप्स भी इस एमओयू के तहत प्रदान की जाएंगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी की ओर से प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संगीता जौहरी द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स डॉ. संजीव गुप्ता, जर्मन वार्सिटी के फाउंडर एवं प्रेसिडेंट श्री राज वंगापांडू और इंडो यूरो सिक्रोनाइजेशन के इंडिया सीईओ एन.के. मोहपात्रा मौजूद रहे।
इस अवसर पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विजय सिंह ने कहा कि आरएनटीयू के जरिए हम वेल्यू एवं इथिक बेस्ड स्किल एजूकेशन प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की पेशकश कर रहे हैं जिससे भारत को दुनिया का स्किल केपिटल बना सकें।