Rewa Airport Inauguration 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से रीवा के नवनिर्मित एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। यह महत्वपूर्ण लोकार्पण समारोह रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसदगण, विधायकगण, अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3 बजे वाराणसी से वर्चुअल माध्यम द्वारा इस ऐतिहासिक परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके पहले 2 बजे से 3 बजे तक रीवा में मुख्य मंच पर लोकार्पण समारोह आयोजित होगा, जिसमें कई विशेष कार्यक्रम और संबोधन होंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक रीवा और शहडोल संभाग के उद्योगपतियों के साथ आगामी रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव (23 अक्टूबर) पर चर्चा करेंगे। यह संवाद कार्यक्रम उद्योगपतियों के साथ व्यापार और औद्योगिक विकास को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करेगा। रीवा के उद्योगपति व्यक्तिगत रूप से इस चर्चा में हिस्सा लेंगे, जबकि अन्य जिलों के उद्यमी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। चुने हुए उद्यमियों को मुख्यमंत्री जी से सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा।
रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ, यह क्षेत्र अब बेहतर हवाई सेवाओं से जुड़ जाएगा, जिससे स्थानीय व्यापार, पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है।