अब हज जाने के लिए भोपाल-इंदौर से मिलेगी सीधी फ्लाइट 

मध्यप्रदेश के हजयात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। हज जाने वाले प्रदेश के यात्रियों के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हज के लिए अब इंदौर और भोपाल से सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की गई है। इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके है। जिसकी अंतिम तारीख 10 मार्च रखी गई है। 

हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने जानकारी देते हुए कहा है कि हज यात्रा पर जाने के लिए 10 फरवरी से आवेदन शुरू किए जा चुके है जो 10 मार्च तक चलेगी। अगर आवेदन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आ रही है तो यात्री हज हाउस में आकर कमेटी से मदद ले सकते है। राहत भरी बात यह है कि अभी तक आवेदन शुल्क 300 रूपये ली जाती थी लेकिन इस बार इसे निशुल्क कर दिया गया है। 

भोपाल इंदौर से मिलेगी फ्लाइट्स

आपको बता दें कि हजयात्रियों के लिए भोपाल और इंदौर से फ्लाइट्स मिलेगी। हालांकि भोपाल से हवाई सेवा शुरू करने की अनुमति पहले ही मिल गई थी लेकिन अब इंदौर से भी यह सुविधा शुरू कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले हय यात्रियों के लिए मुंबई से मदीना की उड़ान मिलती थी, जिसके चलते यात्रियों का खर्चा बढ़ जाता था, लेकिन अब यात्रियों के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है। अब भोपाल और इंदौर से सीधी फ्लाइट मिलेगी। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment