Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
HomeभारतShri Hanuman Chalisa Mistake : हुनमान चालीसा पाठ में ये गलतियां!, वायरल...

Shri Hanuman Chalisa Mistake : हुनमान चालीसा पाठ में ये गलतियां!, वायरल पेपर पर धर्मगुरूओं ने जताई आपत्ति

Shri Hanuman Chalisa Mistake viral : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पेपर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पेपर में हनुमान चालीसा पाठ में कुद गलतियां बताई जा रही है। वायरल पेपर को लेकर धर्म गुरूओं ने अपनी आपत्ति जताई है। धर्म गुरूओं का कहना है कि वायरल हो रही ये गलतियां पूरी तरह से गलत है। हनुमान चालीसा में किसी भी प्रकार की कोई गलतियां नहीं है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर को लेकर विश्व धम्र संसद के प्रदेश अध्यक्ष अजय पुरोहित ने रामभद्राचार्य महाराज की 4 गलतियां बताने को लेकर कहा है कि हनुमान चालीसा पाठ पूरी तरह से सही हैं। उन्होंने रामभद्राचार्य द्वारा बताई गई गलतियों पर असहमति जताई है। उनका कहना है कि हनुमान चालीसा पाठ को सौकड़ों सालों से किया जा रहा है, इसमें कोई गलती नहीं है। वही उन्होंने कहा है कि तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीस में भी कोई कमी नहीं है। 

ये गलतियां हो रही वायरल 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हनुमान चालीसा में लिखी गई गलतियों में कहा है कि संकर सुवन केसरी नंदन…में सुवन को स्वयं बताया गया है। वही सब पर राम तपस्वी राजा…में सब पर राम राय सिर राजा, सदा रहो रघुपति के दासा…में सादर हो रघुपति के दासा बताया गया है।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट