यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए,अब 'चलो' की चलेंगी 144 बसें

मुबंई। बेस्ट के लाइसेंस के तहत लक्जरी एसी बेस्ट 'चलो बस' सेवा देने वाले 'चलो' ने विगत 3 महीनों में यात्रियों की संख्या में 50% की बढ़त दर्ज की है। इसका परिणाम यह है कि कार्य के सामान्य दिनों में भी दैनिक औसत यात्रियों की संख्या 10,000 तक का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए और यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से, नई इलेक्ट्रिक लक्जरी एसी बसों को शामिल करके, चलो अपना 44% तक विस्तार कर रहा है। इस जुड़ाव के बाद शहर में चलो की कुल 144 बसें हो जाएंगी। इस निवेश से शहर के लोकप्रिय मार्गों पर यात्राओं की संख्या में बढ़त देखने को मिलेगी, जिसमें बेलापुर-कोलाबा (एमटीएचएल-अटल सेतु के माध्यम से), ठाणे-अंधेरी, ठाणे-बीकेसी और नवी मुंबई-बीकेसी आदि शामिल हैं। इन मार्गों पर यात्रियों को 15% से 40% तक की वृद्धि के साथ हर दिन कुशल यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment