अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा शिविरों का आयोजन

गैर लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने इस वर्ष अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट प्रगति शिविर का आयोजन किया है। संस्था की प्रोजेक्ट प्रगति शिविर का ये चौथा वर्ष है जिसकी शुरुआत 2021 में हुई थी। प्रोजेक्ट प्रगति के तहत राजस्थान स्टेट ओपेन स्कूल मे कक्षा 10 वी में नामांकित युवा महिलाओं के लिये बारां जिले के 36 गांवो मे प्रगति शिविरों का आयोजन किया गया है | 

प्रोजेक्ट प्रगति की एसोसिएट डायरेक्टर गीतिका हिगिंस ने बताया, "हम प्रोजेक्ट प्रगति के तहत सरकारी ओपन स्कूल प्रणाली के ज़रिए स्कूल न जाने वाली किशोरियों और युवा महिलाओं को शिक्षा से वापस जोड़ने का प्रयास कर रहे है। शिक्षा के माध्यम से युवा महिलाओं को शिक्षा के साथ कौशल प्रशिक्षण दे कर उन्हे सक्षम बना सकते है ताकि वे अपने निर्णय और विकल्पों का चयन खुद कर सकें।”  


जिले के प्रत्येक गांव में प्रोजेक्ट प्रगति शिविरों में युवा महिला छात्रों के समूहों का मार्गदर्शन किया जाएगा। उन्हें व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ा जाएगा और यह सुनिश्चित करेंगे की 100%  छात्रा परीक्षाओं में भाग ले और सफलतापूर्वक परीक्षाएँ पूरी करे। 


प्रोजेक्ट प्रगति का उद्देश्य इस कार्यक्रम में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करना और युवा महिला स्कूल जा कर पढ़ सकें इसलिए प्रयास करना है। प्रोजेक्ट प्रगति के तहत 10वीं कक्षा पूरी करने के बाद इन छात्रों को करियर और आजीविका के अवसरों पर मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment