भाजपा ने देश के युवाओं को समर्पित अपना नया गाना 'Vote for the G.O.A.T" किया लॉन्च 

Vote for the GOAT : भारतीय जनता पार्टी ने आज देश के युवा पीढ़ी के मन की बात को गाने के रूप में लांच कर दिया है जिसका शीर्षक है 'Vote for the G.O.A.T'. भारतीय जनता पार्टी ने ये गाना अपने एक माह पुराने चुनाव अभियान 'पहला वोट मोदी को' के तहत लॉच किया है. यह गाना पूरी तरह से फर्स्ट टाइम वोटर और देश की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस गाने के जरिए भारतीय जनता पार्टी युवाओं से सीधे जुड़कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण को उनके सामने रखने का एक उत्तम प्रयास किया है. गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के लिए किये गए अभूतपूर्व कार्यों को नई पीढ़ी के भाषाशैली का प्रयोग कर दर्शाया गया है ताकि युवा पीढ़ी इस गाने से सीधे जुड़ सके.

गाने के द्वारा बताया गया है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में लगातार विकास हुआ है. कोरोना वैक्सीनेशन, विदेशों के हर मंच में आज भारत का बोलबाला, महिला आरक्षण, मेक इन इंडिया से आत्मनिर्भरता, स्टार्टअप इंडिया, इसरो से लेकर इकोनॉमी तक सबकुछ देश को बेहतर कल की ओर लेकर जा रहे हैं. गाने में भारतीय जनता पार्टी ने देश के युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार से लेकर कौशल विकास जैसे कार्यों को अपना प्रथम प्रण बताया है. जिसपर आने वाले वक्त में भी प्रमुखता से कार्य किया जाएगा. इस नए गाने के माध्यम से, भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पुनः प्रकट किया है.

भारतीय जनता पार्टी ने देश के युवाओं से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर एक बार फिर विश्वास करने और भाजपा को वोट देने की अपील की है. ताकि देश की ये विकास यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहे.

Share:

Next

भाजपा ने देश के युवाओं को समर्पित अपना नया गाना 'Vote for the G.O.A.T" किया लॉन्च 


Related Articles


Leave a Comment