बिगड़े संबंध बनाने गए थे शाह, ठाकरे ने कार्टून के जरिए कसा तंज 

नई दिल्ली। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बीते दिनों मुलाकात हुई थी। मातोश्री में हुई इस बातचीत से कोई निष्कर्ष बेशक नहीं निकला लेकिन राजनीति जरूर गर्मा गई है। इस मुलाकात पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने हमला किया है। ठाकरे ने कार्टून के जरिए इस मुलाकात पर तंज कसा है। राज ठाकरे ने सोशल साइट ट्विटर पर 'मीटिंग एंड मन की बात' शीर्षक के साथ कार्टून शेयर किया है। जिसमें अमित शाह और उद्धव ठाकरे एक दूसरे के गले मिल रहे हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के हाथों में चाकू है जो एक दूसरे के पीठ में घोपते दिखाए गए हैं।

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 'संपर्क से समर्थन' अभियान के तहत बुधवार को मुंबई आए थे, जहां उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उद्योगपति रतन टाटा को नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया और उनसे संपर्क मांगा। इसके बाद बांद्रा पूर्व में देर रात ठाकरे के आवास 'मोतीश्री' में उनसे मुलाकात की। बीजेपी अध्यक्ष और शिवसेना अध्यक्ष के बीच ये मुलाकात करीब दो घंटे तक चली।

मुलाकात के बाद भी शिवसेना ने भविष्य में होने वाले सभी चुनाव अकेले लड़ने के फैसले को नहीं बदला। शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी को झटका देने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले सभी चुनावों के लिए फैसला पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लिया है। कैसे कोई बाहरी आकर इसे प्रभावित कर सकता है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं ने यह विश्वास जताया है कि गठबंधन के दो पुराने साथी न सिर्फ 2019 लोकसभा चुनावों में बल्कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए हाथ मिलाएंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment