मध्य प्रदेश में इन दिनों भट्टी की तरह जल रहा है। भीषण गर्मी ने लोगों का घार से निकलना मुश्किल कर दिया है। इन दिनों पूरा एमपी लू की चपेट में है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेशवासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। इस समय एमपी में ज्यादा शहरों का तापमान 42 डिग्री के पार है।
इसके अलावा ग्वालियर-चंबल में 45 डिग्री के उपर तापमान दर्ज किया गया है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन सीजन के सबसे गर्म रहे। ऐसा ही मौसम शुक्रवार को भी बना रहेगा। प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में लू का अलर्ट जारी है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट क्षेत्र में आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
झाबुआ में गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड
झाबुआ जिले में गर्मी ने पिछले कई वर्षों के रिकार्ड तोड़ दिए है मई के अंतिम दिनो में पारा 45 डिग्री के पास पहुंच गया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इससे पहले मई में इतना तापमान कभी नहीं पहुंचा था। इस साल मई के अंतिम दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाने से मई में रिकार्ड तोड़ गर्मी का एहसास हुआ। भीषण गर्मी की वजह से पूरा जिला चपेट में रहा ऐसे में मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में और भीषण गर्मी होने की संभावना जताई गई है।
मुश्किल हुआ बाहर निकलना
वही पश्चिमी हवाओं का असर गर्मी को और बढ़ा रहा है। गुरुवार को तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने के बाद दोपहर में चल रही लू के कारण घरों से लोगो का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सड़कों पर इस दौरान कम ही आवाजाही रही। ज्यादातर लोग गर्मी और लू से बचने के लिए तौलिया या गमछा बांधकर ही बाजार में निकले ,तो कही जगह बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा वही मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है वही लू से बचने के लिए चिकित्सक भी सलाह देते नजर आ रहे है।