खबर डिजिटल/ भोपाल:Budhni By Election 2024 केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव दिलचस्प हो गया है। बुधनी उपचुनाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि यदि इस चुनाव में 19-20 हो गया और गलती से कांग्रेस का प्रत्याशी जीत गया, तो बुधनी के किसी गांव में एक भी ईंट नहीं लग पाएगी।
आगे शिवराज सिंह चौहान के बेट कार्तिकेय ने स्थानीय लोगों से भाजपा को समर्थन देने और एक बार फिर भाजपा को जीत दिलाने की अपील की। कार्तिकेय के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे उन्हें अपने पौते जैसा मानते हैं और उन्हें सलाह दी कि इस तरह के बयानों से बचें और अपने पिता से सीख लें।
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”कार्तिकेय अभी से इस प्रकार का भाषण ना दो। अपने पिता शिवराज सिंह चौहान से सीखो। लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों मिलकर भारत निर्माण में सहयोग करते हैं। 10 साल तक मैं मुख्यमंत्री रहा, लेकिन मैंने इस प्रकार की भाषा का कभी उपयोग नहीं किया आपके पिता गवाह हैं। पंचायत राज कानून में निर्माण काम करने के जिम्मेदारी सरपंच की होती है ना की विधायक की। और आप तो अभी ना सरपंच हैं ना विधायक। आप मेरे पुत्र नहीं पौत्र समान हैं। यह मेरी राय है आप मानें ना मानें आप जानें। जय सिया राम।
बुधनी विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट है और नवंबर दिसंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर एक बार फिर से निर्वाचित हुए थे। लेकिन बाद में विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से यह सीट खाली हो गई थी। विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है।
कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा – दिग्विजय सिंह जी वरिष्ठ नेता, दो बार के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव, अगर दिग्विजय सिंह जी मुझे फॉलो करते हैं , मेरी स्पीच सुनते है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।