MP Weather Update : मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों के 31 जिलों में हल्की से लेकर मध्मम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी, अरब सागर में मानसूनी सिस्टम एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनता दिखाई दे रहा है। तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चक्रवात बना हुआ है। एक ट्रफ लाइन बंगाली की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से से अरब सागर तक जाती दिखाई दे रही है। इस वजह से प्रदेश में बारिश होगी।
हालांकि, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि प्रदेश के 48 जिलों से मानसून विदा ले चुका है। इस बीच मंडला जिले में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, अलीराजपुर और डिंडौरी में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होगी। अरब सागर में लॉ प्रेशर एरिया भी बनता नजर आ रहा है।