खबर डिजिटिल/ भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई विकासात्मक और ग्रामीण उन्नति के कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 500 किलोमीटर नई पक्की सड़कों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही, सड़क संविदा और भूमि पूजन का भी शुभारंभ कर ग्रामीणों के लिए आवास योजना कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। mp cm program today आगे देखें दिनभर के कार्यक्रम….
रतन टाटा ने हेल्थ की अफवाहों को किया खारिज, कहा- मैं पूरी तरह ठीक हूँ – Khabar Digital
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 11:45 बजे भोपाल से सलकनपुर, जिला सीहोर के लिए रवाना होंगे। सलकनपुर में माता के दर्शन कर भैरूंदा, सिहोर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 500 किलोमीटर नई पक्की सड़कों का शिलान्यास करेंगे। ग्राम सड़क सर्वेक्षण एवं प्लानिंग टूल का शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्राधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास सखी मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे। जिसमें सभी लोगों को मोबाइल ऐप के माध्यम से आवास उपलब्ध कराने की सुविधा होगी। इसके साथ ही, सामुदायिक संचालित प्रशिक्षण केंद्र (CMTC) का शुभारंभ किया गया, जिसमें 18 राज्यों के 100 केंद्र शामिल होंगे, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देंगे।
साथ ही, मध्यप्रदेश में 5 नए आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री, तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम और जिससे तेंदूपत्ता बोनस वितरण देंगे।
Bilaspur weather News: मौसम का मिजाज बदला, बारिश की संभावना! – Khabar Digital