आपकी समस्या का हल-आपके घर अभियान की समीक्षा, मंत्री ने कहा, जरूरतमंदों को दिलाये योजनाओं का लाभ

आज कृषि मंत्री कमल पटेल ने आपकी समस्या का हल-आपके घर अभियान की समीक्षा की। मंत्री कमल पटेल Kamal Patel ने कहा, जरूरतमंदों को प्राथमिकता से दिलाये योजनाओं का लाभ। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित करने में कोई कोर-कसर न छोड़ी जाये। कृषि मंत्री Agriculture Minister कमल पटेल ने कहा कि हर हाल में पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।

कृषि मंत्री कमल पटेल  ने लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नर्मदा घाटी विकास, जल-संसाधन, कृषि, मंडी, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों में संचालित हो रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि "आपकी समस्या का हल-आपके घर" aapakee samasya ka hal aapake ghar campaign अभियान में अधिकारी-कर्मचारियों के दल बना कर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में स्थित प्रत्येक घर में भेजें जायें और लोगों से उनकी समस्याओं को जाने, समझें और पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी वनवासियों को वन अधिकार पट्टे उपलब्ध करायें। 

MUST READ - गणेश चतुर्थी पर लेटेस्ट टॉप हिन्दी गानों की देखें पूरी लिस्ट...

कृषि मंत्री कमल पटेल  ने निर्देश दिये कि स्वामित्व योजना में नागरिकों को उनकी आवासीय भूमि के स्वामित्व का हक प्रदान करें, उन्हें स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण दिलाने में मदद करें। उन्होंने नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारियों को नहरों के आसपास की भूमि से अतिक्रमण हटाने और वायर फेंसिंग कर पौधे लगवाने के निर्देश दिये। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरदा को निर्देशित किया कि शहर से अतिक्रमण हटायें।  उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सभी सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल योजना का निर्माण कार्य समय-सीमा में कराने के निर्देश दिये। 

कृषि मंत्री कमल पटेल  ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं के रुकने के लिए परिक्रमा मार्ग में हर 5 किलोमीटर पर नर्मदा सेवा आश्रय स्थल बनाए जायें, जहाँ वे परिक्रमा लगाने के दौरान विश्राम कर सकें। कृषि मंत्री कमल पटेल  ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम भैंसवाडा और करणपुरा में गौ-अभ्यारण के लिए जमीन चिन्हित करें। 

 

MUST READ - आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का अनुमान

 

खबर डिजिटल डॉट कॉम, न्यू मीडिया न्यू जर्नलिज्म आपके शहर की हर छोटी-बड़ी और जरूरी ख़बर को आप-तक पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहता है। आप   Email: [email protected] के जरिए हमें अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ समाचार भेज सकते हैं।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment