कृषि मंत्री कमल पटेल ने मूंग उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल  Kamal Patel ने हरदा जिले के ग्राम कड़ोला में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने moong upaarjan kendron उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहें।

mp Agriculture Minister मंत्री कमल पटेल ने ग्राम कड़ोला में मूंग उपार्जन केन्द्रों में मौजूद किसानों से चर्चा की। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन से बहुत राहत मिली है। उपार्जन की व्यवस्थाएँ भी बेहतर है। किसानों को एसएमएस मिल रहे हैं। उसी के अनुसार किसान अपनी उपज लेकर उपार्जन केन्द्रों पर पहुँच रहे है। किसानों ने बताया कि यदि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन नहीं किया जाता तो उन्हें अत्याधिक आर्थिक नुकसान उठाना पडता। 

मंत्री कमल पटेल ने किसानों को आश्वस्त किया कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृत-संकल्पित होकर कार्य करती रहेगी। 

बारंगा में नागरिकों से हुए रू-ब-रू

मंत्री कमल पटेल ने गृह ग्राम बारंगा में अपने निवास पर जनता से रू-ब-रू होकर समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।  

Share:


Related Articles


Leave a Comment