CM कमलनाथ ने भारत के पहले प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि, युवाओं को दिया ये संदेश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि उनका स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि उनका स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. कमलनाथ ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे पंडितनेहरू के विचारों और योगदान से परिचित हों.मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित नेहरू ने भारत की अनेकता में एकता की विरासत को समृद्ध बनाये रखते हुए भारत की अखंडता कायम रखी. वे आधुनिक भारत के निर्माता थे. उनके बिना अखंड भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. उनके विचार वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ज्यादा प्रासंगिक हो गये हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित नेहरू साम्प्रदायिकता के घोर विरोधी थे. वे संस्थाओं के निर्माण और शांति की स्थापना के लिये हमेशा तत्पर रहते थे. वे विचारों की स्पष्टता के लिये विख्यात थे. भारत को आधुनिक बनाने में नेहरू जी का योगदान हमेशा याद रहेगा. उन्होंने कहा कि आज के भारत की नींव पंडितनेहरू ने रखी थी. औद्योगीकरण की शुरूआत हो या वैज्ञानिक अभिरूचि पैदा करने की पहल या संसदीय प्रजातंत्र की नींव रखने की बात, पंडित नेहरू का योगदान अतुल्य है.देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज 55वीं पुण्यतिथि है. दिल्ली के शांतिवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. आज ही के दिन 1964 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने दुनिया को अलविदा कहा था. उनका जन्म 14 नवंबर 1989 को हुआ था.

Share:


Related Articles


Leave a Comment