कलेक्टर की सराहनीय पहल, अधिकारी-कर्मचारी व परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण

शाजापुर/आदित्य शर्मा। डीएम सुश्री ऋजु बाफना के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारी- कर्मचारी व उनके परिजनों का दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें पहले दिन शासकीय सेवकों एवं उनके परिजनों ने परीक्षण कराया। 

शिविर का निरीक्षण कलेक्टर सुश्री बाफना ने किया और उन्होंने भी रक्तचाप एवं अन्य परीक्षण कराएं। शिविर में अधिकारी कर्मचारियो व परिजनो का स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर में शुगर, बी.पी. व हीमोग्लोबिन व ऑखो की जांच की गयी और आवश्यक दवाईया दी गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एडीएम बी.एस.सोंलकी का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि मुख्‍यालय के अधिकारी - कर्मचारी के स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिकारी- कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जाँच करने के साथ उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर ने बताया कि कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देश पर बुधवार व गुरूवार को आयोजन इसलिए किया गया कि अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन की कार्यप्रणाली के चलते अपने स्वास्थ्य के प्रति उतनी सजगता नहीं रख पाते हैं और अपने शरीर को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए देखभाल नहीं कर पाते हैं, जिससे छोटी-छोटी शारीरिक परेशानियों जैसे बीपी, शुगर आदि को नजर अंदाज करने से तथा समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराने से धीरे-धीरे गंभीर बीमारी से पीडित हो जाते हैं। इसी उद्देश्य के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों व उनके परिजनो के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में 264 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें 115 की रक्तचाप-शुगर की जाँच की गई, जिसमें से 20 मरीज हाईपर टेंशन तथा 25 मधुमेह के रोगी पाए गए। शिविर में 76 व्यक्तियों के आंखों की जाँच, 94 व्यक्तियों की खून की जाँच एवं 35 व्यक्तियों की ईसीजी भी की गई।

इस दौरान एडीएम बी.एस.सोंलकी, संयुक्त कलेक्टर अखिल राठौर, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्केल, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, सुश्री नेहा गंगारे, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, सिविल सर्जन डॉ.बी.एस.मैना, डॉ.आलोक सक्सेना, डॉ.एच.डी. जायसवाल, डॉ.नवीन झाला, डॉ.मनोज पंचोली, डॉ. सचिन नायक, स्त्री विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी जायसवाल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. तेजपाल सिंह, मनोरोग चिकित्सक डॉ. अरूण पाटीदार, क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. केशव प्रताप सिंह, दंत चिकित्सक डॉ. शुभम गुप्ता, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. ऋतु बैरवा, नर्सिंग ऑफिसर सुश्री साक्षी पाल, मेल नर्सिंग आफिसर रिंकु, एएनएम राम शर्मा, लैब टेक्निशियन देवनारायण बेरागी, वार्डबॉय भगवान दास ने अपनी सेवाएं दी। वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment