Corona Alert in MP : 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा, को-वैक्सीन का टीका

Corona Alert in MP : दुनिया और देश के बाद अब मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढने लगा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलो और गांवों के क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को वीसी के माध्यम से संबोधित किया। और कोविड बिहेवियर का प्लान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा व्यवस्थाओं को भी दुरूस्त करने का निर्देश दिया है।  एसीएस सुलेमान ने प्रजेंटेसन के माध्यम से कोविड के परिस्थितियों से लोगों को अवगत कराया। 

मुख्यमंत्री ने कहा - 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर किया जाना है।

15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को को-वैक्सीन टीकाकरण किया जाएगा। हमें इन बच्चों का टीकाकरण जल्द से जल्द सुनिश्चित करना है। दूसरी तरफ 60 वर्ष से ऊपर के नागरिक और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बुस्टर डोज लगाने की शुरुआत की जाएगी।

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, समाजसेवी संगठन के लोग अलग-अलग सेंटर्स पर जाकर बच्चों को अपील करें, सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से अपील करें कि तुरंत वैक्सीन लगवाएँ।

हमने आयुर्वेदिक दवाओं का प्रयोग पहले भी किया है। इनसे इम्युनिटी बढ़ती है। व्यायाम, प्राणायाम ज़रूरी है। शरीर में पानी की कमी न हो। ये चीजें हम पहले करते रहे हैं।

आप सभी के सहयोग से हम कोरोना की तीसरी लहर को घातक नहीं होने देंगे, जनता को सुरक्षित निकालकर ले जाएंगे।

प्रदेश की जनता से अपील है कि आपस में संपर्क करना रोकें जिससे संक्रमण न फैले। मास्क ज़रूर लगाएं, भीड़भाड़ वाले आयोजन न हीं, दूरी बनाए रखें, हाथ साफ करें। सावधानी में ही सुरक्षा है।

मास्क पहनना दिनचर्या का हिस्सा बनाएँ। मास्क अनिवार्य है। मास्क न पहनना सामाजिक अपराध है। इससे हम खुद को भी और दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं।

किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की कमी ना हो अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित की जानी चाहिए

Share:


Related Articles


Leave a Comment