असहाय गरीबों को वितरित किया गया राशन पैकेट

corona good news in sagar : Ration packet distributed to helpless poor कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में धारा 144 को लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार सरोकार योजना अंतर्गत गरीब, निर्धन, बेसहारा, जरूरतमंद, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट एवं राशन के पैकेट शहर के विभिन्न स्थानों जैसे भैंसा नाका वायपास, नई गल्ला मण्डी खुरई रोड, गुलाब बाबा मंदिर, बड़ा बाजार, गोपालगंज, शनिदेव मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पहलवान बाबा, दादा दरबार, बालाजी मंदिर, राहतगढ़ बस स्टैंड, बाईसा मोहल्ला, मोती नगर थाना चैराहा, गोला कुआं, गुलाब बाबा कॉलोनी, संजय नगर कॉलोनी, संजय ड्राइव, मकरोनिया के विभिन्न चिन्हित स्थान एवं सागर की सीमा पर लगे फोरलाइन, गल्ला मंडी बम्होरी चैराहा पर वितरित किए जा रहे हैं।

उक्त वितरण का कार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देशन में दल के समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय दादर, श्री लोकमान चैधरी, श्री अनुभव श्रीवास एवं अन्य सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। उक्त स्थानों पर भोजन वितरण एवं राशन वितरण का कार्य पूर्णता निशुल्क समाजसेवी संस्थाओं एवं विभिन्न समितियों से प्राप्त कर वितरित किया जा रहा है। सभी जागरूक लोगो से अनुरोध है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लॉक डाउन के समय वास्तव में भोजन नही मिल रहा है, तो मोबाइल नंबर 8839487039 पर इसकी जानकारी भेज दें हमारी सरोकार टीम उसे वही पैकेट उपलब्ध कराएगी। उक्त वितरण लाॅकडाउन दिनांक 23 मार्च 2020 से कल दिनांक 22 अप्रैल 2020 को लगातार 31वें दिन जारी रहा यह कार्य आज दिनांक 23 अप्रैल 2020 को 32वें दिन भी जारी रहेगा।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment