12वीं की क्लास में खुलेआम कराई गई नकल, ऐसे खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल

डिंडौरी@संवाददाता - भीमशंकर साहू

डिंडौरी के धनुआसागर के मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल में बारहवीं क्लास के पूरक परीक्षा में जमकर नक़ल मामले में जिला शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा ने मॉडल स्कूल के प्राचार्य को नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब मांगा है। जवाब संतोष जनक न मिलने पर प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। नकल मामले को मीडिया ने सबके सामने एक्सपोज़ किया था। हैरत की बात तो यह रही की सारी क्लासों में  नक़ल सी सी टीवी केमरे की निगरानी में होती रही। नक़ल का खुलासा परीक्षा हाल में ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के सामने मीडिया ने किया। 

दरअसल अंग्रेजी पेपर को देने  जिले भर से लगभग 336 पूरक परीक्षार्थियों में 315 परीक्षा देने पहुचे जबकि 21 गैर हाजिर रहे। परीक्षा के दौरान नकलची शिक्षकों की मिलीभगत से खुलेआम पर्ची लेकर कमरे में बैठकर परीक्षा देते रहे। यही नहीं स्कूल की खुली खिडकियों के बाहर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के रिश्तेदार पर्ची पहुचाते रहे लेकिन कमरे में तैनात शिक्षको ने किसी तरह की आपत्ति नहीं ली थी। 

नक़ल के लिए बदनाम डिंडौरी का यह मॉडल स्कूल जहा सामान्य अंग्रेजी पेपर में कुल 336 पूरक परीक्षार्थी जिले भर से सम्मलित हुए। मॉडल स्कूल के 8 कमरों के परीक्षा सम्पन्न करवाने की व्यवस्था की गई थी 12वीं क्लास के अंतिम पेपर में जिस तरह से खुलेआम नक़ल कराइ गई वह शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। नकलची छात्र नक़ल पर्ची को अपनी पेंट की जेब में तो कही डेस्क के नीचे छुपा कर खुलेआम नक़ल करते रहे। पर्यवेक्षक के द्वारा जब एक छात्र की जेब तलाशी ली गई तब कुछ भी नहीं मिला लेकिन जब मीडिया का कैमरा चालू हुआ तब दोबारा चेकिंग की गई तो उसी छात्र से कई पर्चिया पर्यवेक्षक के हाथों लगी जो केमरे में कैद हुई। पर्चियां देख छात्र और पर्यवेक्षक भौंचक रह गए थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment