पंडित प्रदीप मिश्रा को जान की धमकी, सांसद ने की सुरक्षा की मांग

पंडित प्रदीप मिश्रा : सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान-माल के साथ बदनाम करने जैसे धमकीभरे पत्र मिल रहे हैं। इन पत्रों पर किसी का नाम या मोबाइल नंबर तो नहीं होता है, लेकिन इस तरह के पत्रों से पंडित मिश्रा के समर्थक चिंता में हैं। हालांकि पंडित प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र के लोकसभा सदस्य ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है। 

बता दें कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का नाम देश के साथ-साथ विदेशों में भी फैल रहा है। जीवन के कष्टों को दूर करने के उपाय और रुद्राक्ष से बड़ी से बड़ी महामारी में भी राहत मिलने का दावा करने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा अब सुरक्षित नहीं हैं। जहां भी वे कथा करने जाते हैं वहीं कथा के दौरान कई धमकीभरे खत उन तक पहुंचते हैं। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी के साथ-साथ बदनाम करने की धमकियां भी मिल रही हैं। जिससे पंडित मिश्रा के समर्थक चिंता में हैं। जब यह बात महाराष्ट्र  के अमरावती की संसद सदस्य नवनित रवि राणा को पता चली तो उन्होंने इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इस बात की पुष्टि पंडित प्रदीप मिश्रा के समर्थकों ने भी की है। 

10 फरवरी को गृह मंत्री ने लिखा पत्र 

संसद सदस्य ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 23 दिसंबर को पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा था। इस पत्र के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10 फरवरी को संसद सदस्य के साथ पत्राचार किया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment