Lockdown part 2 : कंटेन्मेंट एरिया में पेट्रोलिंग के अलावा ड्रोन से की जा रही मॉनिटरिंग

Lockdown part  2 : start coronavirus disease spread controllingकोरोना वायरस की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन  एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार भोपाल पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों व दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। जिले के सभी सीमाओं की सील कर 24 घण्टे गहनता से वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है शहर के भीतर भी थाना स्टॉफ व यातायात स्टॉफ द्वारा विभिन्न स्थानों पर बेरिगेटिंग कर आवाजाही करने वालों से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आवागमन करने का कारण पूछा जाता है साथ ही बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध धारा 188ipc के तहत कार्रवाई की जा रही है।
 जिलादण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भोपाल द्वारा घोषित कंटेन्मेंट एरिया में पुलिस द्वारा विशेष निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है, जिससे लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख़्ती से पालन करवाया जा सकें। घनी आबादी एवं संवेदनशील वाले निम्न थानों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही हैं:-
1- थाना तलैया- बुधवारा तिराहे से बैंडमास्टर तिराहे तक, इस्लाम पुरा, इकबाल मैदान, बुधवारा, इतवारा।
2- थाना ऐशबाग में इंद्राकॉलोनी, बागउमराव दूल्हा, नवीन नगर, अम्बेडकर नगर, शिवनगर, हाउसिंग बोर्ड व बागफरत अफजा।
3- थाना कोतवाली में इमामबाड़ा चौकी, कसेरा वाली गली व जेमिनी टावर आदि क्षेत्र।
4-थाना कोहेफिजा क्षेत्र में गुफा मंदिर व हलालपुरा क्षेत्र।
5- थाना हनुमानगंज क्षेत्र में पूरे इब्राहिम गंज क्षेत्र में मॉनिटरिंग की जा रही है।
6- थाना शाहजहानाबाद क्षेत्र में इस्लामी गेट के पास, मॉडल ग्राउंड, बाग मुंशी हुसैन खां आदि क्षेत्र।
7- थाना टीला के काजी केम्प, कबीट पुरा, हरिजन बस्ती व इंद्रा नगर।
उक्त थाना क्षेत्रों में कंटेन्मेंट इलाकों में पुलिस बल द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है साथ ही ड्रोन कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment