MP Election 2023 : साड़ी-जूता-छाता और पानी की बोतल बांटने जा रहे CM शिवराज

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ है। चुनाव से पहले शिवराज सरकार वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। शिवराज सरकार अब साड़ी-जूता-छाता और पानी की बोतल बांटने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस योजना की शुरूआत शिवराज सरकार जून के तीसरे या फिर चौथे सप्ताह से शुरू कर सकती है।

जानकारी के अनुसार शिवराज सरकार की साड़ी-जूता-छाता और पानी की बोतल योजना तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए लाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार आदिवासी वोटरों को साधने का काम करेंगी। तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को शिवराज सरकार साडी-जूता-छाता और पानी बोतल का वितरण जून माह के अंतिम सप्ताह में किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सरकार ने छाता को छोड़कर बाकी समानों की आपूर्ति कर ली है। महिलाओं को चप्पलों की जगह सैंडिल दी जाएंगी।

सरकार की इस योजना के तहत हर परिवार को एक एक जोडी जूता, पानी की बोतल और एक छाता दिया जाएगा, लेकिन साड़ी हर परिवार में जितनी महिलाएं होंगी उतनी साड़ी दी जाएंगी। बताया जा रहा है कि इस योजना के लिए वन विभाग द्वारा 21 लाख साड़ी और सैंडल का ऑर्डर दिया है। इस योजना पर सरकार करीब 260 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment