आफत की बारिश : जनता को राहत पहुंचाने, पल-पल की खबर लेते सीएम शिवराज

MP weather alert : मध्यप्रदेश में 48 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा ,राजगढ़ कलेक्टर से और कमिश्नर भोपाल और नर्मदापुरम से चर्चा कर अतिवृष्टि की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। अतिवृष्टि में लोगों की जिन्दगी बचाने और जनता को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात 12 बजे वल्लभ भवन स्थित स्टेट सिचुएशन रूम पहुंचकर अतिवृष्टि इलाकों की जानकारी ली। निरंतर बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने में जुटे हुए बिजली कर्मचारियों से मिलने के लिए देर रात को प्रोफेसर कॉलोनी पहुंचे। 

सुबह से देर रात तक जनता की सेवा में जुटे शिवराज

मध्यप्रदेश में आज केन्द्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में बैठक थी। जिसमें 4 राज्यों के मुख्यमंत्री जुड़े थे। देर रात को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टेट हैंगर पर गृह मंत्री श्री अमित शाह को विदा करने के बाद प्रदेश में अतिवर्षा से उतपन्न स्थिति  की मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा प्रारम्भ की। बैठक में मूसलाधार बारिश को लेकर जिलों के कलेक्टरों से को अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित न हो इसके लिए निर्देशित किया। 

इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा,चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग,मुख्यसचिव श्री इकबाल सिंह बैंस,पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना उपस्थित थे।उन्होंने विदिशा कलेक्टर से फोन पर जिले में राहत और बचाव कार्यो की जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने भोपाल कलेक्टर को तत्काल बैरसिया में राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना किया। मुख्यसचिव ने उन्हें प्रदेश की स्थिति की जानकारी दी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में विभिन्न डेम के गेट खोले रखने की स्थिति भी जानी।उन्होंने विदिशा में हेलीकाप्टर सुबह अतिशीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.सीएम शिवराज ने कहा, भोपाल में आज हुई अतिवृष्टि के कारण अनेक पेड़ , बिजली के खम्बो और तारो पर गिर गए है जिससे भोपाल के अनेक स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित है । ऐसी विषम परिस्थितियों में बिजली कर्मचारी देर रात तक विद्युत व्यवस्था बहाल करने में जुटे हुए है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment