एमपी में मानसून के संकेत, इंदौर में हुई झमाझम बारिश

इंदौर. आखिर इंतजार के बाद बदरा बरस ही पड़े. शहर में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने मानसून की आमद के संकेत दे दिए. शहर में पहली ही बारिश में कई जगह सड़कों पर पानी बह निकला वहीं कुछ स्थानों पर पेड़ भी गिरने की खबर मिली है.

भीषण तपिश झेल चुके लोगों के लिए बारिश राहत लेकर आई. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 24 जून को मानसून के प्रदेश में अपनी आमद दर्ज कराने के आसार बन गए हैं. शनिवार दोपहर को मानसून पूर्वी मप्र की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के पेंड्रा तक पहुंच चुका था. खुशी की बात यह है कि इस बार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से चला मानसून के प्रदेश में दो तरफ से दाखिल होने के संकेत मिले हैं.

जून के अंतिम सप्ताह में झमाझम बरसात होने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़े मानसून ने शनिवार दोपहर तक पेंड्रा में उपस्थिति दर्ज करा दी . उसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. इसी क्रम में पूर्वी मप्र में रुक-रुक कर मानसून पूर्व की बरसात होने लगी है. शनिवार को नौगांव में 31,रीवा में 16,सागर में 14,उमरिया में 8,मलाजखंड में 3,सतना में 2 मिमी. बरसात हुई.

Share:


Related Articles


Leave a Comment