PM Modi Jabalpur : फिर मध्यप्रदेश आ रहे पीएम मोदी, होने जा रहा बड़ कार्यक्रम

PM Modi Jabalpur : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए किसी न किसी बहाने प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं के आने का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले है। 

पीएम मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे है। पीएम मोदी महाकोशल या बुंदेलखंड इलाके में 20 और 21 जून को बड़ी रैली को संबोधित कर सकते हैं। 

माना जा रहा है कि पीएम मोदी महाकोशल और बुंदेलखंड इलाके में होने वोल किसान सम्मेलन में शामिल हो सकते है। किसान सम्मेलन में पीएम मोदी फसल बीमा योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में करीब 3 हजार करोड़ की राशि ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा पीएम मोदी डफाल्टर हो चुके 11.9 लाख किसानों को ब्याज ऋण मुक्ति का सर्टिफिकेट भी दे सकते है। 

आपको बता दें कि इससे पहले पीमए मोदी अप्रैल में भोपाल और रीवा के दौरे पर आए थे। सूत्रों का कहना है कि पीमए मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मध्यप्रदेश आने के संकेत सरकार से मिले है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बैठके होने लगी है। वही पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भी विचार किया जाने लगा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment