मंत्री विवाद के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकले तेज!

MP BJP News : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ है चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा नेताओं में आपसी तनाव की खबरे सामने आने लगी है। बीते दिनों मंत्री गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह ने कुछ विधायकों के साथ सीएम शिवराज से मंत्री भूपेन्द्र सिंह को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। नेताओं ने इस्तीफा तक देने की धमकी दी थी। हालांकि बाद में गोपाल भार्गव ने कहा था की हम सब एक मुठठी है।

मंत्रियों के बीच हुई खींचतान के बाद बीते बुधवार को केंन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भोपाल पहुंचे और मामले को लेकर सीएम शिवराज और वीडी शर्मा के साथ बैठक की। चर्चा के बाद तीनों नेता दिल्ली लौट गए। नेताओं की बैठक के बाद से अब शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं होने लगी है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है।

आपको बता दें कि बीते दिनों मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया ने सीएम शिवराज से मुलाकात की थी। सभी नेताआों ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह को लेकन अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि क्षेत्र में भूपेंद्र सिंह की बिना अनुमति के कोई काम नहीं हो रहा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment