मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक- टैगोर ने​ किया केलेण्डर जारी

शाजापुर/ आदित्य शर्मा। जिले में लोकसभा निर्वाचन  अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (SVEEP) गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) संतोष टैगोर ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को केलेण्डर अनुसार अपने-अपने विभाग की ओर से स्वीप गतिविधियों आयोजित करने निर्देश दिये है।

जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिये 10 मई 2024 तक विभागो द्वारा विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की जायेगी। जिसमें स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा लोकतंत्र रैली का आयोजन, निर्वाचन थीम पर कार्टून, पेटिंग प्रतियोगिता, मिनी मैराथन, पैदल रैली का आयोजन, यूथ क्वीज का आयोजन, मेहंदी, रांगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों, शिक्षकों, पालकों, आमजन की मानव श्रृंखला एवं मतदान के लिये अपील, गीत-संगीत, लोक-गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्थानीय खेल प्रतियोगिता/हस्ताक्षर अभियान संबंधी गतिविधियां आयोजित होगी।

सीईओ श्री टैगोर ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत कार्यालय की ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर बैनर लगाना,  ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करना एवं स्वीप गतिविधियों का क्रियान्वयन करने, पुलिस विभाग के एसडीओपी (पुलिस), पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग), कृषि उपज मण्डी, खाद-बीज विभाग, वेयरहाउस, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य एवं आपूर्ति व नापतौल, लोक निर्माण, श्रम, महिला एवं बाल विकास, लीड बैंक मैनेजर, सामाजिक न्याय, परिवहन विभाग, नगरपालिकाएं, आजीविका मिशन सहित समस्त शासकीय विभागों के अधिकारियों को अपने स्तर पर स्वीप गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही सभी विभागों को अपने विभागों से संबंधित सभी शासकीय भवनों पर भी मतदाता जागरूकता संबंधी नारों का लेखन तथा पोस्टर्स - बैनर्स प्रदर्शित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment