MP Election 2023 : गुना लोकसभा से किसे मिलेगा टिकट? हुआ बड़ा दावा, जानिए

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। लेकिन मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट से किसे टिकट मिलेगा इसको लेकर पार्टी में धमासान शुरू हो गया है। गुना लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी से केपी यादव और महाराज ज्योतिरादित्स सिंधिया आमने-सामने है। केपी यादव फिर से महाराज सिंधिया को चुनौती दे रहे हैं
सिंधिया और केपी यादव के बीच बढ़ते घमासान के बीच महाराज सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इस बार उन्हें टिकट नहीं मिलेगा। यानि इमरती देवी का इशारा केपी यादव पर है। उन्होंने इशारों ही इशारों में केपी यादव को गुना लोकसभा सीट को खाली कर देने का इशारा किया है।
आपको बता दें कि बीते दिनों केपी यादव का एक बैठक को लेकर उनका दर्द सामने आया था। दरअसल, एक बैठक में महाराज सिंधिया को बुलाया गया था, लेकिन केपी यादव को नहीं बुलाया गया, इसी को लेकर केपी यादव ने कहा था कि उन्हें कार्यक्रम में बुलाना चाहिए, वह क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधि है। मैं इस घटनाक्रम से काफी दुखी हूं।