Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
Homeटेक्नोलॉजीअब ऑफलाइन भी तेज गति से कर सकते हैं भुगतान, ‘टैप कार्ड’...

अब ऑफलाइन भी तेज गति से कर सकते हैं भुगतान, ‘टैप कार्ड’ से बाजार में मचा हड़कंप

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं, पेटीएम ने लांच किया ये ‘टैप कार्ड’

नईदिल्ली. ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए पेटीएम Paytm ने टैप कार्ड Tap-Card शुरू करने की घोषण की। ऑफलाइन भुगतान के लिए पेटीएम टैप कार्ड बिना किसी इंटरनेट की मदद से भी भुगतान किया जा सकेगा। पेटीएम की स्वामित्व कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड द्वारी जारी किए गए बयान में कहा कि यह सुविधा गैर इंटरनेट ग्राहकों के लिए अभिनव और समेकित भुगतान करने की सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया है। पेटीएम टैप कार्ड एनएफसी पीओएस टर्मिनल में पूरी तरह ऑफलाइन, सुरक्षित और सहज डिजिटल भुगतान को सक्षम करने के लिए नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का इस्तेमाल करता है।

क्यूआर कोड स्कैन करके जोड़ सकेंगे पैसे
भुगतान के लिए टैप कार्ड पर क्यूआर कोड स्कैन करके और किसी भी ऐड वैल्यू मशीन (एवीएम) में इसे सत्यापित करके अपने पेटीएम खाते से पैसे जोड़ सकते हैं। पेटीएम कंपनी ने भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने के प्रयास में पेटीएम  Tap-Card कार्ड का इस्तेमाल करके तेज डिजिटल भुगतानों को सक्षम करने के लिए कार्यक्रमों, शैक्षणिक संस्थानों और कार्पोरेट के साथ साझेदारी कर रहा है। भुगतान करने के लिए ग्राहक को व्यापारी टर्मिनल में इस कार्ड को टैप करना है, जिससे उन्हें पेटीएम के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा मिलेगी, भले ही उपभोक्ता अपना फोन न रखा हो।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट