WhatsApp खोलने की जरूरत नहीं, जल्द आ रहा है ये नया फीचर

सोशल मीडिया की सबसे फेमस ऐेस WhatsApp जल्द ही एक नया वर्जन लाने की तैयारी में है। WhatsApp के इस फीचर में नए तरीके का एनिमेटेड स्टिकर्स मिलेंगे। यह एनिमेटेड स्टिकर्स का फीचर फेसबुक मैसेंजर पर पहले से ही हैं। अब WhatsApp के नए बीटा वर्जन के अपडेट में एनिमेटेड नोटिफिकेशन प्रीव्यू दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इस फीचर के साथ WhatsApp का पब्लिक बीटा जारी किया जाएगा।

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक iOS के लिए दिए जाने वाले WhatsApp Beta 2.19.50.21 में पहले से ही ये फीचर दिया गया है। इसकी मदद से आप नोटिफिकेशन सेंटर से ही एनिमेटेड स्टिकर्स देख सकते हैं। यानी एनिमेटेड स्टिकर्स को देखने के लिए आपको वॉट्सऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी। आपको बता दें कि WhatsApp ने कुछ समय पहले वॉट्सऐप स्टिकर्स की टेस्टिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन अब व्हाट्सएप ने इसे बंद कर दिया। WhatsApp ने अब इस फीचर को और बेहतर तरीके लाने जा रहा है। 

WhatsApp में पहले एनिमेटेड स्टिकर्स का ये फीचर iOS के लिए दिया जाएगा, फिर इसके बाद कंपनी इसे एंड्रॉयड यूजर्स को भी दे सकती है। WhatsApp के इस फीचर से उपभोक्ताओं को थोड़ा फायदा जरूर होगा और साथ ही आपका अनुभव भी बदलेगा, क्योंकि नोटिफिकेशन से ही आप एनिमेटेड स्टिकर्स देख कर चाहें तो मैसेज को इग्नोर भी कर सकते हैं। लेकिन अभी ऐसा फीचर नहीं है।

इसके अलावा WhatsApp Dark मोड भी काफी समय से चर्चा में है। हालांकि यह फीचर अब तक आया नहीं है, लेकिन लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है। WhatsApp कंपनी से मिली खबर के मुताबिक कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी बंद कर दी है और अब नहीं आएगा। लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक चूंकि Android Q में डार्क मोड आ चुका है, इसलिए WhatsApp भी एंड्रॉयड के लिए ये फीचर जारी कर देगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment