अमेठी: उत्तरप्रदेश के अमठी जिले के मुसाफिरखाना पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। मुसाफिरखाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है। पुलिस पुछताछ में चोर बताया कि सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी। बता दें कि मुसाफिरखाना पुलिस के सफल कार्रवाई में प्रवेश चौहान पुत्र घिराऊ चौहान, निवासी लोनियन का पुरवा, नगेसरगंज, मजरा कपूरचंदपुर, थाना मुसाफिरखाना, जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी के मुताबिक आरोपी चोर को लखनऊ-सुलतानपुर मार्ग के पास नहर के किनारे से पकड़ा गया।
अमेठी: रामलीला के नाम पर फूहड़ता का वीडियो वायरल – Khabar Digital
पूछताछ के दौरान, प्रवेश चौहान ने स्वीकार किया कि उसने 7 अक्टूबर 2024 को हिंगलाज मंदिर, दादरा से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP 44 W 9664) चोरी की थी। उसने बताया कि मोटरसाइकिल की चेसिस को उसने एक घुमंतू कबाड़ी को बेच दिया था, जबकि बाकी पार्ट्स को वह दो बोरों में भरकर बेचने के लिए ले जा रहा था।
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए यहां करें आवेदन – Khabar Digital
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से निम्नलिखित चोरी के पार्ट्स बरामद किए: पहिया, साइलेंसर, सीट, बैटरी, चैन कवर, चेचिस का पिछला हिस्सा, चैन स्पॉकेट सहित 2 सॉकर, छोटे पार्ट्स, जैसे नट-बोल्ट, इस मामले में मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 227/24, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है, जिससे जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
व्हाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए – https://whatsapp.com/channel/0029Va8hxRB2Jl8JUfTN8l3k
फेसबुक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.facebook.com/khabardigital
ट्वीटर पर जाने कि लिए यहां क्लिक करें – https://www.facebook.com/khabardigital
यूट्यूब चैनल से जुड़न के लिए यहां क्लिक करें – https://www.youtube.com/channel/UCZe36wnNveMukZlodLAEJ3Q