Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअमेठीअमेठी: स्कूल जाते समय दो छात्रों को बंधक बनाने का आरोप, पुलिस...

अमेठी: स्कूल जाते समय दो छात्रों को बंधक बनाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी में शनिवार, 5 अक्टूबर को दो कक्षा 8 के छात्रों के साथ एक कथित अप्रिय घटना हुई है। बताया जा रहा है कि श्री शिव प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज के दोनों छात्र जब स्कूल जा रहे थे, तब दो युवकों ने उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ गलत हरकतें कीं। यह मामला अमेठी कोतवाली के अंतर्गत कस्बा क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों छात्रों ने आरोप लगाया है कि स्कूल के गेट के बाहर पराठे बनाने वाले दो व्यक्तियों ने उन्हें बंधक बनाकर अनुचित व्यवहार किया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत जांच में जुट गई। @amethipolice ने जानकारी दी है कि प्रारंभिक जांच में कुकर्म की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मामले की सच्चाई सामने आने तक सभी से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।

अमेठी पुलिस प्रशासन घटना की निष्पक्ष जांच कर रहा है और दोषियों को उचित सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट