Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअमेठीदिनदहाड़े गोली मारकर एक की हत्या, दोनों तरफ से कई राउंड फायर

दिनदहाड़े गोली मारकर एक की हत्या, दोनों तरफ से कई राउंड फायर

अमेठी। अमेठी में मंगलवार को दिनदहाड़े गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई। ताबड़तोड़ गोली चलने के कारण लोगों में दहशत फैल गई। शहर में तनाव को देखते हुए डीएम तथा एसपी ने मोर्चा संभाल लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।

अमेठी के जगदीशपुर थानाक्षेत्र ब्लाक मुख्यालय के सामने अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों पर की फायरिंग। इसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जगदीशपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े हुई से वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी ने एसओ जेबी पांडेय को निलंबित कर दिया है। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हमलावर मौके से फरार हो गए है। पुलिस जांच में जुटी है।

अमेठी में पुरानी रंजिश में आज दिन में दो युवकों पर कई राउंड फायरिंग की गई। जिसमें जगदीशपुर थाना छेत्र के बड़ेगाव निवासी अशफाक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शंकरगंज के पूर्व प्रधान सतई की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सैंकड़ों की संख्या में लोग सीएचसी के बाहर मौजूद है। उसका इलाज चल रहा है। जिले में पुलिस जांच में जुटी है, नाकाबंदी करके हमलावरों की तलाश की जा रही है।

अभी इस घटना का कारण स्पष्ट नही हो सका है। घटना के पीछे दो पक्षों में पुराना विवाद बताया जा रहा है। यहां जगदीशपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े हुई से वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिले ही मौके पर पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी शकुंतला गौतम व एसपी केके गहलोत कई थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तनाव की स्थिति बनी हुई है।

बड़ी खबर अमेठी : दो गुटों में हिंसा, एक युवक की मौत व एक घायल

इस घटना के विरोध में जगदीशपुर कस्बे की सभी दुकानें बंद हैं। एसपी के साथ डीएम मोके पर मौजूद हैं। उधर अफसर लगातार आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे है। फिलहाल अभी किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट