Umesh Pal Murder Case: आसान नहीं था उमेश पाल को मरना, ऐसे रचाई गई हत्या की साजिश

Umesh Pal Hatyakand : उमेश पाल हत्याकांड इन दिनों पुरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उमेश पाल को मारना इतना आसान नहीं था। इसके लिए हाइटेक साजिश रचाई गई और फुल प्रूफ प्लान के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड की साजिश रचने वाला शख्स था अतीक का बेटा असद जिसने इस घटना को अंजाम दिया। अतीक के नौकरों की निशानदेही पर पुलिस ने अतीक के कार्यालय से असलहों का जखीरा बरामद हुआ ।

पुलिस अफसरों ने जानकारी दी कि मौके पर जो खोखे और कारतूस मिले थे, उसी कंपनी और रंग के कारतूस यहां बरामद हुए हैं। पुलिस को पहले ही सूचना मिल गई थी कि उमेश पाल की हत्या के बाद शूटरों ने असलहों को पुराने शहर में छिपा दिया है। काले रंग के बैग में रुपये और असलहों को कहीं पर रखा गया था। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

नए लड़कों की बनाई थी टीम

उमेश पाल की हत्या से कई दिनों पहले से ही उसकी रेकी की जा रही थी। इसके लिए बाकायदा नए लड़को की एक टीम बनाई गई थी। इन सभी लड़कों को पैसों के साथ - साथ आईफोन भी दिया गया था। उमेश की हर गतिविधि की जानकारी के लिए असद ने उसके मोहल्ले में रहने वाले मो. सजर को अपनी गैंग में शामिल किया था। जोकि सारी गतिविधयों पर नजर बनाये हुआ था।

24 फरवरी को हुई थी वारदात

गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र पर बम और गोलियों से हमला कर दिया था जिसमे उनकी जान चली गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों पर FIR दर्ज कराई थी। अब इस हत्याकांड को लगभग एक माह का समय हो गया है, लेकिन मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी तक चल रही है।

आपको बता दें कि बीते शनिवार की रात माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई थी। अतीक पर उमेश पाल की हत्या का आरोप था। उसे कोर्ट सजा सुना चुकी थी। उमेश पाल हत्याकांड में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment