PP Sir के नाम पर दिया जायेगा पत्रकारिता क्षेत्र में पुरस्कार, मख्यमंत्री शिवराज की घोषणा

PP Sir Award : मध्यप्रदेश ही नहीं देशभर में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पत्रकारिता के पितामह पुष्पेन्द्र पाल सिंह भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके कार्य पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वालों की यादों में हमेशा बने रहेंगे। बीते सप्ताह पीपी सर नाम से मशहूर पुष्पेन्द्र पाल सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके निधन पर राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। 

श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्पेंन्द्र पाल सिंह पीपी सर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय पुष्पेन्द्र पाल सिंह निष्काम कर्मयोगी और अहंकारशून्य व्यक्ति थे। वे सामान्य सीट पर बैठ कर ही विद्यार्थियों से बात करते थे। सचमुच में भगवान कृष्ण के सात्विक कार्यकर्ता थे। श्रधांजलि सभा में प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, वी.डी. शर्मा समेत कई विधायक और प्रदेश के पत्रकार साथी और उनके शिष्य उपस्थित थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने ने पीपी सर की याद में पत्रकारिता के क्षेत्र में पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी एवं संचार विश्वविद्यालय में एक कक्ष स्वर्गीय पुष्पेन्द्र पाल सिंह के नाम पर किया जायेगा। श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय पुष्पेन्द्र पाल सिंह के जीवन-दर्शन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन और कॉफी टेबिल बुक का विमोचन भी किया गया। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment