मालवांचल यूनिवर्सिटी आईआईडीएस में एंटी रैगिंग पर सेमिनार

इंदौर। इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस  में मालवांचल यूनिवर्सिटी और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया  द्वारा एंटी रैगिंग अवेयरनेस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर डीसीआई के कार्यकारी समिति के सदस्य डाॅ. राहुल हेगड़े ने एंटी रैगिंग कमेटी और विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में 2023 में प्रवेश लेने वाले  छात्रों को जानकारी दी।डॅा. राहुल हेगड़े ने कहा कि हर शिक्षा संस्थान के प्रथम जिम्मेदारी होती है बेहतर शिक्षा देना। उसके बाद छात्र को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के साथ उसके साथ एक मार्गदर्शक की तरह खड़ा होना है।

आप लोगों में से ही कुछ लोग बहुत अच्छे डॅाक्टर्स बनकर समाज में सेवाएं देंगे। परिवार से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले हर नए छात्र के मन में रैगिंग का डर रहता है। मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स समूह संस्थान और मालवांचल यूनिवर्सिटी का लक्ष्य है कि हम केवल शिक्षा नहीं बल्कि विद्यार्थी के संपूर्ण विकास की जिम्मेदारी लेते है।

पढ़ाई के साथ किसी भी तरह के मानसिक तनाव से जुड़ी समस्या के लिए भी आप विशेष मोटिवेशनल टीम और विभाग से संपर्क भी कर सकते है।रैगिंग के भय से दूर रहते है नए विद्यार्थी आज बेहतर शिक्षा और भविष्य पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। तभी आप मालवांचल यूनिवर्सिटी और अपने संस्थान का नाम रोशन कर सकेंगे।

एंटी रैगिंग कमेटी हर समय छात्र की मददगार

उन्होंने बताया कि आईआईडीएस में एंटी रैगिंग कमेटी सबसे बेहतर तरीके से कार्य कर रही है। डीसीआई और मालवांचल यूनिवर्सिटी की यह जिम्मेदारी है कि हम अपने हर संस्थान में छात्रों को सुरक्षित और बेहतर माहौल प्रदान करे। इसके लिए खासतौर पर एंटी रैगिंग कमेटी के साथ हमने कई एंटी रैगिंग स्पेशल स्कॉड और हेल्पलाइन नंबर पूरे कैंपस में जारी किए। रैगिंग नहीं बल्कि किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्र हमसे या हॉस्टल वार्डन से सीधे संपर्क कर सकते है। 

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment