शिवराज सरकार के मंत्री प्रभुराम चौधरी के जूते चोरी, जाना पड़ा नंगे पैर 

मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभराम चौधरी की कड़ी सुरक्षा के बाद भी उनके जूते चोरी होने का मामला समने आया है। जानकारी के अनुसार मंत्री जी ग्वालियर में माधव राव सिंधिया की 78वीं जन्म जयंती के मौके पर एक भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस मौके पर केंन्दीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम शिवराज, मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी पहुंचे थें। 

भजन संध्या स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा मंत्रियों की सुरक्षा का स्टॉफ भी मौजूद था, लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के जूते चोरी हो गए, जब कार्यक्रम का समापन हुआ तो पता चला की मंत्री जी के जूते कोई चोरी करके ले गया। जैसे ही मंत्री जी के स्टाफ को पता चला की मंत्री जी के जूत चोरी हो गए तो पूरा स्टाफ जूते ढूंढने लगे। 

वही मंजी जी खुद अपने जूते खोजने के लिए इधर उधर घूमने लगे, लेकिन जूते नही मिले। इसक बाद हताश होकर मंत्री जी नंगे पैर ही जाने लगे। उसी दौरान एक कार्यकर्ता ने मंत्री जी को दूसरे जूते लकार दिए, इसके बाद मंत्री जी रवाना हो गए। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment