भोपाल 13 अक्टूबर। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा पत्रकार एवं प्रतिबद्ध शिक्षक स्वर्गीय श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीपी सर) की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए “श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह मास कम्युनिकेशन एवं पीआर टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड -2024” प्रदान करने की घोषणा की है। यह पुरस्कार मीडिया शिक्षण के नामचीन प्रोफेसर को दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह पुरस्कार 22 दिसंबर 2024 को रायपुर में आयोजित आल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कांफ्रेंस 2024 के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।
पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया के बारे में …
पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) भारत में जनसंपर्क (Public Relations) के क्षेत्र में एक प्रमुख और प्रतिष्ठित संस्था है। इसकी स्थापना 1958 में की गई थी, और इसका उद्देश्य जनसंपर्क के पेशेवर मानकों को बढ़ावा देना, जनसंपर्क में उत्कृष्टता लाना, और इस क्षेत्र में अनुसंधान, शिक्षा और व्यावसायिक विकास के लिए मंच प्रदान करना है। PRSI का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, लेकिन इसके कई शाखाएं और अध्याय देशभर में फैले हुए हैं।
पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया का उद्देश्य…
प्रोफेशनल नेटवर्किंग: PRSI जनसंपर्क के पेशेवरों को एक ऐसा मंच प्रदान करती है, जहाँ वे अपने विचार साझा कर सकते हैं और अपने नेटवर्क का विस्तार कर सकते हैं।
ट्रेनिंग और कार्यशालाएं: PRSI जनसंपर्क में उभरती प्रवृत्तियों और नवीनतम तकनीकों पर आधारित कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इससे जनसंपर्क के पेशेवरों को अपने कौशल में सुधार करने में मदद मिलती है।
सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं का प्रचार: PRSI जनसंपर्क के क्षेत्र में नैतिक मानकों और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को बढ़ावा देने का काम करती है।
लेख: वीरांगना रानी दुर्गावती सुशासित व समृद्ध साम्राज्य की प्रेरणास्रोत – Khabar Digital
वार्षिक सम्मेलन: PRSI हर साल वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन (National PR Congress) का आयोजन करती है, जिसमें देश-विदेश के जनसंपर्क विशेषज्ञ भाग लेते हैं और जनसंपर्क के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हैं।
पुरस्कार: PRSI उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनसंपर्क पेशेवरों और संगठनों को सम्मानित करती है, जिससे उन्हें प्रेरणा मिलती है और उनके कार्य की सराहना होती है।
अनुसंधान और प्रकाशन: PRSI जनसंपर्क से संबंधित विभिन्न विषयों पर अनुसंधान को बढ़ावा देती है और अपने सदस्यों को उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए प्रकाशन भी करती है।
व्हाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए – https://whatsapp.com/channel/0029Va8hxRB2Jl8JUfTN8l3k
फेसबुक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.facebook.com/khabardigital
ट्वीटर पर जाने कि लिए यहां क्लिक करें – https://www.facebook.com/khabardigital
यूट्यूब चैनल से जुड़न के लिए यहां क्लिक करें – https://www.youtube.com/channel/UCZe36wnNveMukZlodLAEJ3Q