what is monkeypox : देश में कोरोना संक्रमण के बाद नया वायरस फैलने का मामला सामने आया है। इस वायरस का नाम मंकीपॉक्स वायरस बताया जा रहा है। ये वायरस कोरोना की तरह ही एक मरीज से दूसरे मरीज में छींकने और खांसने से फैलता है। भारत में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले सामने आते ही केन्द्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। विदेश से आने वाले लोगों का डाक्टरी परीक्षण किया जाने लगा है। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि मंकीपॉक्स वायरस चूहे, खरगोश और गिलहरी जैसे जानवरों के काटने से होता है। इसके वायरस छींकने और खांसने से हवा में फैलता है। इसलिए एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने के निर्देश दिये गये हैं।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नई बीमारी मंकीपॉक्स मरीज के मिलने की जानकारी मिली है। हमीदिया अस्पताल के श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पराग शर्मा ने Monkeypox virus की जानकारी देते हुए कहा कि चूहे, खरगोश और गिलहरी जैसे जानवरों के काटने से होता है। Monkeypox संक्रमित जानवर का अधपका मांस खाने, उसके खून या उसके फर को छूने से भी ये संक्रमण लग सकता है। आगे उन्होने ये भी बताया कि छूने से ही एक-दूसरे को यह रोग लग सकता है। छींकने और खांसने से ही भी Monkeypox virus का संक्रमण हवा के माध्यम से दूसरे मरीज को संक्रमित कर सकता है।
कोरोना के बाद अब नई बीमारी मंकीपॉक्स अपने पैर पसार रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी राज्यों को विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। केंद्र से मिले निर्देशों के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिले के सीएमएचओ को अलर्ट जारी कर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाने पर संदिग्ध मरीज को तुरंत आइसोलेशन में रखने और उसके सैंपल पुणे भेजने के निर्देश भी दिए हैं। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में खासी बढ़ोतरी हुई है, किसी भी बीमारी को महामारी बनने से पहले ही काबू में कर लिया जाएगा।
Monkeypox symptoms शरीर पर दाने के साथ बुखार और सर दर्द जैसे लक्षण रहते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मंकीपॉक्स के लक्षण स्मॉलपॉक्स की तरह ही होते हैं। इसमें शरीर पर दाने छोटी फुंसियां बुखार सर दर्द की शिकायत होती है। अब तक हुए शोध के अनुसार यह लगभग तीन सप्ताह में ठीक हो जाते हैं। इसमें बुखार, सर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द और थकावट होने लगती है।