बड़ामलहरा : आगामी 18 अक्टूबर को स्थानीय शिव शक्ति वाटिका में असाटी दिवस मनाया जायेगा। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रमेश असाटी ने बताया कि इस अवसर पर सुबह से शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में असाटी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र असाटी, वरिष्ठ पत्रकार धन प्रसाद असाटी ,कमलेश असाटी कुर्रा वाले, नरेंद्र असाटी,सत्यम असाटी ,अमित असाटी सहित समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता के पश्चात पत्रकार रामकृपाल शर्मा, धन प्रसाद असाटी,नरेंद्र दीक्षित, नीरज पौराणिक,जीत सिंह यादव,राजेश शर्मा, दिलीप अग्रवाल, नितिन चौधरी, शफीक वेग,सुयश असाटी,अमित असाटी, प्रशांत जैन को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।