खबर डिजिटल/ ग्वालियर में देश की पहली आधुनिक (India’s First Modern Cowshed Ready in Gwalior) और आत्मनिर्भर गौशाला बनकर शुभारंभ के लिए तैयार है। इस गौशाला में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से 2 हेक्टेयर क्षेत्र में बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है। इस प्लांट में 10 हजार गायों से प्रतिदिन 100 टन गोबर का उपयोग किया जाएगा, जिससे 3 टन सीएनजी और 20 टन उच्च गुणवत्ता का जैविक खाद प्राप्त होगा। प्लांट के संचालन और रखरखाव में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सहयोग करेगा।
इस परियोजना के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से 32 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया गया है। भविष्य में विस्तार के लिए एक हेक्टेयर भूमि आरक्षित रखी गई है, और गौशाला के विकास हेतु सांसद निधि से 2 हजार गायों के लिए आधुनिक शेड निर्माण के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।