भोपाल : ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री विश्वास सारंग,अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ध्रुव नारायण सिंह की अध्यक्षता, चेयरमैन बीडीसीए सैयद साजिद अली, वरिष्ठ पत्रकार,मृगेंद्र सिंह, संचालक जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी अभिषेक मोहन गुप्ता एवं शांति कुमार जैन सचिव भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के विशेष आतिथ्य में स्व. हुकुम सिंह ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर और क्रिकेट खेलकर किया।
इस अवसर पर खेल मंत्री सारंग ने कहा कि समाज के कल्याण के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। खेल से खिलाड़ियों के साथ अच्छे नागरिकों का भी निर्माण होता है। श्री सारंग ने खेलों में योगदान के लिए जेऐलयू के संचालक अभिषेक मोहन गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंत्री सारंग ने ओल्ड कैम्पियन मैदान पर फ़्लड लाइट लगाने की भी घोषणा की।